झूठा हलफनामा देने के केस में फंसे इमरान
इस्लामाबाद। सरकारी खजाने के तोहफे बेचने के मामले में पहले ही मुश्किलों में घिरे इमरान खान एक और बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पर आरोप है कि इलेक्शन कमीशन को दिए एफिडेविट में उन्होंने बेटी होने की बात छिपाई।
इमरान ने जेमिमा गोल्डस्मिथ से दो बेटों के होनों की बात तो हलफनामे में मानी, लेकिन पूर्व प्रेमिका सीटा व्हाइट से हुई बेटी टैरिन व्हाइट की जानकारी नहीं दी। अमेरिकी और ब्रिटिश कोर्ट्स में यह साबित हो चुका है कि टैरिन के पिता इमरान खान हैं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए इमरान खान, केंद्र सरकार और इलेक्शन कमीशन को नोटिस करके इस बारे में जवाब मांगा है।
हलफनामे में झूठ
पाकिस्तान के ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट मोहम्मद साजिद ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान के खिलाफ पिटीशन दायर की है। पिटीशन में साजिद ने कहा- इमरान ने इलेक्शन कमीशन को दिए एफिडेविट में दो बेटे होने की जानकारी दी, लेकिन बेटी होने की बात छिपा गए। अमेरिका और ब्रिटेन के कोर्ट्स ने साइंटिफिक एविडेंस के बाद यह माना है कि टैरिन व्हाइट के पिता वास्तव में इमरान खान ही हैं। टैरिन फिलहाल 28 साल की हो चुकी हैं और अमेरिका में रहती हैं। उनकी मां का नाम सीटा व्हाइट है। खान टैरिन के लिए लगातार पैसा भी भेजते हैं और इसके सबूत मौजूद हैं।
साजिद की इस पिटीशन पर हाईकोर्ट ने इमरान, केंद्र सरकार और इलेक्शन कमीशन को नोटिस जारी कर पूछा है कि इस मामले की सच्चाई क्या है। अगर आरोप सही हैं तो क्यों न इमरान को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया जाए। अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी। खान या उनकी पार्टी ने इस बारे में अब तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है।
होम मिनिस्टर बोले- पिटीशन में लगाए गए आरोप सही
इमरान पर लगे आरोप पर देश के होम मिनिस्टर राना सनाउल्लाह ने भी रिएक्शन दिया। राना ने मीडिया से कहा- इसमें कोई दो राय नहीं कि टैरिन व्हाइट इमरान खान की ही बेटी हैं। हमारे पास भी इसके कई पुख्ता सबूत मौजूद हैं। कई साल तक खान ने टैरिन के पिता होने से इनकार किया, लेकिन इसके मेडिकल और साइंटिफिक एविडेंस मौजूद हैं और इमरान जितना झूठ बोलेंगे, उतना ही फंसते जाएंगे।
राना ने आगे कहा- अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के हाईकोर्ट खान को टैरिन का पिता बता चुका है। ब्रिटेन की अदालत ने भी यही फैसला दिया। खान की पहली पत्नी जैमिमा खुद टैरिन को सौतेली बेटी कहती हैं। हाईकोर्ट ने हमें जो नोटिस जारी किया है, उसका जवाब तफ्सील से दिया जाएगा और इसमें तमाम सबूतों का हवाला भी दिया जाएगा। खान का रवैया बेहद गैरजिम्मेदाराना है।